कैबिनेट मंत्री रेखा आर्या ने पार्टी पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं के साथ की बैठक, आगामी चुनावों को लेकर अभी से तैयारी करने की कही बात
अपने रानीखेत प्रवास के दौरान कैबिनेट मंत्री रेखा आर्या पार्टी कार्यालय पहुंची जहां पार्टी पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने मंत्री रेखा आर्या का भव्य स्वागत किया।कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्ज्वलन कर किया गया। बैठक में पार्टी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि हम सब की यह जिम्मेदारी है कि हमे सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को अंतिम छोर में खड़े व्यक्ति तक पहुंचाना चाहिए ताकि वह भी सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का लाभ प्राप्त कर सकें।सभी से कहा कि आज प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कुशल नेतृत्व और मार्गदर्शन में देश और प्रदेश विकास की नई गति की और अग्रसर है।
आज राज्य में उज्जवला योजना ,मुफ्त खाद्यान योजना,हर घर जल हर घर नल, शौचालय,बिजली सहित कई योजनाए राज्य में संचालित हैं,साथ ही देहरादून-दिल्ली फोर लेन हाइवे,ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेल,ऑल वेदर सड़क
मार्ग,मानसखंड-केदारखंड सहित कई महत्वपूर्ण कार्यो पर कार्य चल रहा है,जो कि ऐतिहासिक हैं।कहा कि आज अंतिम छोर पर खड़े व्यक्ति तक इन सभी योजनाओं को पहुंचाने के लिए हमारी सरकार प्रतिबद्ध है।साथ ही इस दौरान सभी को आगामी होने वाले चुनावों के लिए अभी से तैयारी करने की बात कही