4 सरकारी विवि में 13 ARs को मिली नियुक्ति:UKPSC से चुने गए:सबसे ज्यादा 6 Open Uni के खाते में गए:मंत्री DSR ने जताई उम्मीद,`तेज होगा प्रशासनिक कामकाज’

Uncategorised

4 सरकारी विवि में 13 ARs को मिली नियुक्ति:UKPSC से चुने गए:सबसे ज्यादा 6 Open Uni के खाते में गए:मंत्री DSR ने जताई उम्मीद,`तेज होगा प्रशासनिक कामकाज’

उत्तराखंड लोक सेवा आयोग से चुन के आए 14 सहायक कुलसचिवों (AR) को 4 अलग-अलग सरकारी विवि में नियुक्ति दे दी गई.उच्च शिक्षा मंत्री डॉ धन सिंह रावत ने इस मौके पर उम्मीद जताई कि इससे विवि के प्रशासनिक कामकाज में तेजी आएगी

नए Ars कुमाऊं विश्वविद्यालय, उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय, दून विश्वविद्यालय व श्रीदेव सुमन विश्वविद्यालय में भेजे गए हैं। उच्च शिक्षा मंत्री ने विधानसभा स्थित सभाकक्ष में 13 सहायक कुलसचिवों को नियुक्ति पत्र सौंपे।

इस मौके पर डॉ. रावत ने कहा कि राज्य सरकार उच्च शिक्षा में प्रशासनिक व्यवस्थाओं में लगातार सुधार करने में जुटी है। विश्वविद्यालयों में रिक्त शैक्षणिक, प्रशासनिक व शिक्षणेत्तर पदों को भरा जा रहा है। नव नियुक्त 13 सहायक कुलसचिवों में से सर्वाधिक 6 की नियुक्ति उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय में की गई.

3 की कुमाऊं विश्वविद्यालय नैनीताल व 2-2 की दून विश्वविद्यालय व श्रीदेव सुमन विश्वविद्यालय में रिक्त पदों के सापेक्ष की गई। मंत्री DSR ने उम्मीद जताई कि सभी नवनियुक्त सहायक कुलसचिव अपने कार्य व दायित्वों का निर्वहन पूरी निष्ठा व ईमानदारी के साथ करेंगे.

राज्य लोक सेवा आयोग से चयनित 13 Ars में प्रमोद बेंजवाल, रोहित जोशी, अभिषेक वाजपेय, रत्ती डोगरा, दिवेन्दु रावत, भूपेन्द्र सिंह नयाल, विजय सिंह, गुलशेर अली, विक्रांत कुमार, दीपक कुमार, राकेश कुमार, शमशेर सिंह व बृजमोहन सिंह शामिल हैं।

इस अवसर पर उच्च शिक्षा सचिव शैलेश बगोली, अपर सचिव आशीष श्रीवास्तव, कुलपति प्रो. DS रावत, प्रो.NK जोशी, प्रो. SS बिष्ट, प्रो. सुरेखा डंगवाल, प्रो. MSM रावत, प्रो. KD पुरोहित भी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *