हरबंशवाला मंदिर से नाग नागिन के जोड़े और नगदी चोरी के आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार
देहरादून के हरबंशवाला स्थित मंदिर से नाग नागिन के जोड़े और नगदी चोरी के आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।
वसंत विहार थाना पुलिस ने बताया कि हरबंशवाला स्थित प्राचीन शिव मंदिर समति के अध्यक्ष वेद प्रकाश ने तहरीर दी थी। जिसमे उन्होंने बताया कि 28 अक्तूबर को मंदिर में रखा दान पात्र टूटा था। उन्होंने बताया कि दान पात्र में नाग नागिन के करीब 200 जोड़े और नगदी थी। पुलिस ने तहरीर पर अज्ञात के खिलाफ चोरी का मुकदमा दर्ज किया गया।
वही पुलिस ने बताया कि मंदिर में चोरी के आरोपी सागर थापा (24) निवासी बहादुरपुर, सेलाकुई को गिरफ्तार किया गया।
उससे मंदिर के दाना पात्र से चोरी किए गए नाग नागिन के 102 जोड़े और 8750 रुपये नगदी मिली। आरोपी नशे का आदी है पहले भी चोरी के आरोप में जेल जा चुका है। नशे के लिए रुपये की जरूरत होने पर उसने मंदिर में चोरी की थी