उत्तराखंड पुलिस वाइव्स वेलफेयर एसोसिएशन की ओर से चल रहे पुलिस लाइन देहरादून में लगे तीन दिवसीय मेले का समापन

Dhananjay Dhoundiyal
1 Min Read

उत्तराखंड पुलिस वाइव्स वेलफेयर एसोसिएशन की ओर से चल रहे पुलिस लाइन देहरादून में लगे तीन दिवसीय मेले का समापन

उत्तराखंड पुलिस वाइव्स वेलफेयर एसोसिएशन की ओर से पुलिस लाइन देहरादून में लगे तीन दिवसीय मेले का समापन हो गया।

समापन पर बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए राज्यपाल ले. जनरल (सेनि.) गुरमीत सिंह ने शिरकत कि इस दौरान उन्होंने आयोजन की सराहना की।

वही मेले में इंडियन आइडल फेम कपिल थापा ने गीतों की प्रस्तुति देकर समां बांधा। इस मौके पर पुलिस परिवार के होनहार बच्चों को सम्मानित भी किया गया।

वही इस मौके पर राज्यपाल ने कहा कि पुलिस परिवार ने इस त्योहार को इकट्ठा होकर मनाया है। इससे जो ऊर्जा पैदा होगी, वह बहुत अच्छी होगी। मुझे खुशी है कि उत्तराखंड पुलिस अपने हर परिवार के सदस्य के लिए बेहतरी और मॉड्रनाइजेशन का सोचती है।

मुझे यहां व्यवस्थाएं देखकर अपनी पलटन की याद आई। पुलिस परिवार में मिलकर एक दूसरे का सहयोग करें।

चारधाम यात्रा कांवड़ मेले के दौरान पुलिस की तरफ से कानून व्यवस्था के साथ साथ लोगों की जिस तरह से मदद की, उसकी भी उन्होंने सराहना की।

Share This Article
Leave a comment