मुनादी कराकर आरोपियों के घर चस्पा किया नोटिस
देहरादून में पड़ोसी पर झूठा मुकदमा दर्ज करवाने के मामले में फरार चल रहे आरोपियों के घर पर पुलिस ने कोर्ट का नोटिस चस्पा कर दिया।
इस दौरान लाउड स्पीकर से घोषणा करने के साथ ही ढोल भी बजवाया गया। रायपुर थाना पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक छह फरवरी को मोबिन अहमद निवासी भगत सिंह कॉलोनी ने तहरीर दी थी। जिसमे उन्होंने बताया कि असद पुत्र शाहिद खान निवासी वाणी विहार बिना अनुमति अवैध तमंचा लेकर उनके घर घुस गया था।
आरोपी ने गाली गलौच करते हुए जान से मारने की धमकी दी। केस दर्ज होने के बाद दूसरे पक्ष के शाहिद अहमद ने भी तहरीर दी। उसने कहा कि मोबिन पुत्र मोइनुद्दीन, शायदा पत्नी मोबिन आदि ने उनके पुत्र का जबरदस्ती रास्ता रोका। घर में बंधक बनाकर मारपीट की गई। तमंचा दिखाकर डराया गया।
जब मुकदमा दर्ज हुआ तो मालदेवता चौकी इंचार्ज राजीव धारीवाल ने जांच की। पता चला कि मोबिन उसकी पत्नी शायदा, मुजाहिद, नाजमीन और नईम ने षडयंत्र के तहत शाहिद के पुत्र असद को झूठे केस में फंसाने की साजिश की।
इस मामले में बीते पांच अक्तूबर को मोबिन और उसकी पत्नी शायदा को गिरफ्तार किया जा चुका है। जबकि, मोबिन का बेटा मुजाहिद, बेटी नाजमीन और नईम पुत्र इस्लामुद्दीन फरार हैं।
तीनों के खिलाफ कोर्ट से कुर्की का नोटिस हासिल किया गया था।


