राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु के उत्तराखंड दौरे की जिला प्रशासन ने तैयारी की तेज राष्ट्रपति सात नवंबर को तीन दिवसीय दौरे पर रहेंगे देहरादून
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु के उत्तराखंड दौरे की जिला प्रशासन ने तैयारी शुरू कर दी हैं.. जानकारी के मुताबिक राष्ट्रपति सात नवंबर को तीन दिवसीय दौरे पर देहरादून पहुंच रही हैं। वह आठ नवंबर को भगवान बदरीनाथ के दर्शन के लिए जाएंगी
वही जिलाधिकारी देहरादून डॉ सोनिका ने पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों के साथ राष्ट्रपति के दौरे की तैयारियों को लेकर बैठक की। उन्होंने सड़कों को गड्ढा मुक्त करने के साथ ही सड़क किनारे से अतिक्रमण, नो पार्किंग से वाहनों को हटाने और झूलती तारों को हटाने के साथ ही गिरासू पेड़ों को कटाने के निर्देश दिए। उन्होंने पुलिस अधिकारियों को सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद करने के निर्देश दिए।