गैंगस्टर ऐक्ट में आरोपी बनाए गए पांच लोगों को पटेलनगर थाना पुलिस ने किया गिरफ्तार
दून में बीते रोज गैंगस्टर ऐक्ट में आरोपी बनाए गए पांच लोगों को पटेलनगर थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।
इंस्पेक्टर सूर्यभूषण सिंह नेगी ने बताया कि गैंग का लीडर ताजदीन (46) निवासी मेहूंवाला पटेलनगर है।
इस गैंग के खिलाफ जमीन धोखाधड़ी और चोरी समेत तमाम मुकदमे दर्ज हैं।
इन आरोपियों में ताजदीन के साथ आबिद, हारुन, आदिल, आरिफ, आजम, अब्दुल कादिर निवासी मेहूंवाला, सत्यदेव ओझा निवासी रीठा मंडी, सद्दाम हुसैन निवासी घिसरपट्टी हरबंसवाला, शोएब निवासी कुटला नवादा, हलीम निवासी लक्ष्मीपुर और असलम सहसपुर शामिल हैं।