मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से की मुलाकात, लखनऊ से देहरादून के बीच “वंदे भारत एक्सप्रेस” चलाने का किया अनुरोध

Dhananjay Dhoundiyal
1 Min Read

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से की मुलाकात, लखनऊ से देहरादून के बीच “वंदे भारत एक्सप्रेस” चलाने का किया अनुरोध

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने नई दिल्ली में रेल भवन पहुंचकर केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से मुलाकात कर प्रदेश में रेल कनेक्टिविटी के सम्बन्ध में विस्तार से चर्चा की। इस अवसर पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने रेल मंत्री से लखनऊ से देहरादून के बीच “वंदे भारत एक्सप्रेस” के संचालन और पर्वतीय क्षेत्रों में रेल सेवा के विस्तार के चलते बहुप्रतीक्षित टनकपुर-बागेश्वर रेललाइन निर्माण को जल्द से जल्द स्वीकृति प्रदान करने का अनुरोध किया। वहीं मुख्यमंत्री ने अहमदाबाद से काठगोदाम, हरिद्वार और देहरादून को जोड़ने के लिए सीधी रेल सेवा शुरू करने, दून एक्सप्रेस में कोटद्वार के कोच का व जनता एक्सप्रेस में रामनगर के कोच का पुनः

परिचालन करने और टनकपुर से राजस्थान के मेहंदीपुर बालाजी तक नई रेल सेवा प्रारम्भ करने का अनुरोध किया।

Share This Article
Leave a comment