इन्दिरा मार्केट रि-डवलपमेंन्ट के कार्यो के धीमीगति पर चढा विधायक का पारा। किसी जिम्मेदार अधिकारी के कार्य स्थल पर न पहुँचने पर स्थगित किया स्थल निरीक्षण एवं समीक्षा बैठक

Uncategorised

इन्दिरा मार्केट रि-डवलपमेंन्ट के कार्यो के धीमीगति पर चढा विधायक का पारा। किसी जिम्मेदार अधिकारी के कार्य स्थल पर न पहुँचने पर स्थगित किया स्थल निरीक्षण एवं समीक्षा बैठक

आज पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत राजपुर रोड़ विधायक श्री खजानदास इन्दिरा मार्केट रि-डवलपमेन्ट कार्य की भौतिक प्रगति देखने कार्यस्थल पर पहुचे किन्तु कार्य स्थल पर कोई भी जिम्मेदार अधिकारी नहीं मिलने पर विधायक ने नाराजगी व्यक्त की।

गौरतलव है स्थल निरीक्षण हेतु विधायक द्वारा उपाध्यक्ष मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण को दूरभाष एवं लिखित रूप से 01 नवम्बर को सूचना दी गई थी की आप विभागीय अधिकारियों एवं रि-डवलपमेन्ट कार्य से संबधित अधिकारियों सहित उपस्थित रहे।
दास ने कहा कि उक्त कार्य जो अनुबन्ध के अनुसार फरवरी 2024 तक पूर्ण होना था किन्तु लगभग 1 वर्ष पूरा होने को है ओर अब तक भी कार्यदायी संस्था द्वारा बैसमेन्ट की नीव तो दूर खुदाई तक नहीं की गई है। जिससे स्पष्ट होता है कि न तो कार्यदायी संस्था की काम करने की इच्छा है और न ही एमडीडीए कार्य की निगरानी करने में दिलचस्पी ले रही हैं। ऐसा प्रतीत होता है कि उक्त जमीन तत्कालीन पूर्व काग्रेस सरकार ने कम्पनी को कोड़ियो के दाम में केवल किसी बड़े घोटाले के उद्देश्य से दी होगी क्योंकि तत्कालीन सरकार के द्वारा उक्त स्थल पर कोई भी कार्य नहीं किया गया है।

दास ने कहा कि शीघ्र ही वह इस संबध में मा0 मुख्यमंत्री जी एवं शहरी विकास मंन्त्री से भेट कर उन्हें यथा स्थित से अवगत करायेगे तथा कम्पनी एवं निगरानी संस्था के विरूद्ध सख्त कार्यवाही करने के लिये कहेगे। उन्होने कहा कि जनता के संसाधनों एवं अधिकारों पर किसी को भी डाका नहीं डालने दिया जायेगा तथा वे हर रूप में जनता एवं प्रदेशवासियों के हितो की रक्षा के किसी भी रूप में पीछे नहीं हटेगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *