विश्व प्रसिद्ध कैंची धाम जाने वाली श्रद्धालुओं के लिए खुशखबरी, पढिए पूरी खबर

Uncategorised

विश्व प्रसिद्ध कैंची धाम जाने वाली श्रद्धालुओं के लिए खुशखबरी, पढिए पूरी खबर

नैनीताल: उत्तराखंड के नैनीताल जिले में स्थित विश्व प्रसिद्ध नीम करौली बाबा के कैंची धाम में देश-दुनिया से श्रद्धालु दर्शन के लिए आते हैं. ऐसे में यहां ट्रैफिक जाम की समस्या हमेशा बनी रहती थी।

लेकिन अब श्रद्धालुओं को ट्रैफिक जाम का सामना नहीं करना पड़ेगा, जी हां कैंची धाम जाने वाले श्रद्धालुओं को अब जल्द ही ट्रैफिक की समस्या से निजात मिलेगा। कैंची धाम में दो किमी लंबे बाईपास का निर्माण किया जाएगा।

इसके साथ ही यहां पर 325 मीटर लंबी सुरंग भी बनाई जाएगी। जिस कारण यहां का यातायात सुगम हो जाएगा। बाईपास मार्ग और सुरंग की सैद्धांतिक मंजूरी के बाद लोनिवि के एनएच खंड ने एलाइनमेंट रिपोर्ट केंद्र सरकार को भेज दी है।

जिसके बाद केंद्र से अनुमोदन मिलने के साथ ही परियोजना की डीपीआर बनाने का काम शुरू किया जाएगा। कैंचीधाम बाईपास निर्माण की घोषणा मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने की थी। जिस पर अब काम भी शुरू हो गया है।

मिली जानकारी के मुताबिक बाईपास भवाली सेनेटोरियम एचपी बैंड से शुरू होगा और दो किमी बाद फिर रातीघाट में पेट्रोल पंप के पास पुरानी सड़क पर मिल जाएगा। बाईपास निर्माण होने के बाद श्रद्धालुओं को काफी हद तक जाम से छुटकारा मिलेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *