आबकारी मुख्यालय के निर्देश के बाद आज टिहरी क्षेत्र में विशेष प्रवर्तन अभियान चलाए जाने के क्रम में मुखबिर की सूचना पर कोटेश्वर रोड पर अज्ञात वाहन में शराब की तस्करी की सूचना मिल रही थी
जिसके बाद एक संदिग्ध व्यक्ति के द्वारा अवैध मदिरा परिवहन की सूचना पर विश्वास करके रोड में चेकिंग के दौरान संदिग्ध वाहन के दिखाई देने पर उसे रोकने का ईशारा किया परन्तु वाहन चालक द्वारा भागने का प्रयास किया गया
जिसे कुछ दूरी पर खड़ी आबकारी टीम द्वारा मुस्तैदी दिखाकर रोक लिया गया। वाहन चालक से नियमानुसार तलाशी लेने पर वाहन की पिछली सीट पर शराब की 5 पाँच पेटिया रखी हुई थी जिन्हें खोल कर देने पर प्रत्येक पेटी में 48 पव्वे सोलमेट के अंग्रेजी शराब कुल 240 पवे बरामद हुए।
वाहन चालक द्वारा अपना नाम रविन्द्र सिंह रावत बताया। आबकारी निरीक्षक समरबीर सिंह बिष्ट ने बताया कि अवैध शराब को लेकर लगातार अभियान चलाया जा रहा है