राज्य के युवाओं के लिए अच्छी खबर,शिक्षा विभाग में बीआरपी और सीआरपी के पदों को भरने का आदेश जारी

Dhananjay Dhoundiyal
2 Min Read

राज्य के युवाओं के लिए अच्छी खबर,शिक्षा विभाग में बीआरपी और सीआरपी के पदों को भरने का आदेश जारी,

शिक्षा विभाग में बीआरपी और सीआरपी के पदों को भरने का आदेश जारी,

इस भर्ती में सेवानिवृत्त शिक्षकों के लिए भी कोटा हुआ तय,

65 साल तक के सेवानिवृत्त शिक्षकों को भी मिलेगी नौकरी,

955 पदों पर आउटसोर्स से होने वाली नियुक्तियों के लिए शासन ने सेवा शर्तें तय करते हुए आदेश जारी कर दिया।

इसमें सेवानिवृत्त शिक्षकों के लिए 10 प्रतिशत पद रखे गए हैं।

जबकि अन्य के लिए आयु सीमा न्यूनतम 21 से 42 वर्ष रखी गई है।

शासन ने सीआरपी और बीआरपी के पदों पर चयन प्रक्रिया शुरू करने का आदेश दिया है।

शासन के आदेश के मुताबिक बीआरपी हिंदी के 47, अंग्रेजी के 47, विज्ञान के 48, गणित के 48 और सीआरपी के 670 पदों पर भर्ती के आदेश हुए जारी,

शिक्षा सचिव रविनाथ रामन की ओर से जारी हुआ आदेश,

जिस विषय के सीआरपी, बीआरपी की तैनाती की जाएगी, अभ्यर्थी के उस विषय में स्नातकोत्तर में 55 प्रतिशत अंक होने चाहिए।

अभ्यर्थी के पास सीटीईटी या टीईटी का प्रमाण पत्र होने के साथ ही उसे कंप्यूटर में सामान्य कार्य में दक्ष होना चाहिए।

आदेश में कहा गया है कि मानदेय केंद्र सरकार की ओर से तय अधिकतम सीमा या आउटसोर्स एजेंसी से तय न्यूनतम जो भी हो दिया जाएगा।

Share This Article
Leave a comment