प्रदेश के 119 राजकीय और 21 अशासकीय महाविद्यालयों में से अधिकांश में आज होंगे चुनाव
राज्य के कुछ महाविद्यालयों में निर्विरोध हो चुके हैं चुनाव
चुनाव के लिए सभी तैयारियां कि गईं पूरी
तीन विश्वविद्यालयों में भी होंगे चुनाव
सुबह 10 बजे से शुरु होगा मतदान,
दोपहर दो बजे तक चलेगी प्रक्रिया
आज ही मतगणना कर चुनाव परिणाम घोषित किया जाएगा।
आज ही सभी कॉलेजो में होगा शपथ ग्रहण