दिसंबर महीने में होने वाली ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट की तैयारियों में जुटी धामी सरकार
दिसंबर महीने में होने वाली ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट की तैयारियों में जुटी धामी सरकार को देश कि आर्थिक राजधानी मुंबई में बड़ी कामयाबी मिली है
मुंबई में आयोजित हुए रोड शो के दौरान कुल 30,200 करोड़ के एमओयू साइन किए गए। इसके साथ ही अभी तक हुए एमओयू का आंकड़ा एक लाख 24 हजार करोड़ के पार पहुंच गया है।
बता दे कि मुख्यमंत्री पुष्कर धामी की मौजूदगी में मुंबई में आयोजित रोड शो के दौरान विभिन्न उद्योग समूहों ने राज्य में निवेश के लिए एमओयू साइन किए।
इस दौरान जिन बड़ी कंपनियों के साथ एमओयू किए गए उनमें इमेजिका, आत्मन्तन , एसीएमई , सीटीआरएल डेटा सेंटर प्रमुख हैं।
मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने इस दौरान कहा कि सरकार राज्य में निवेश बढ़ाने के लिए हर सेक्टर में काम कर रही है।
उत्तराखंड का शांत माहौल निवेशकों को राज्य में निवेश के लिए आकर्षित करता है।
वही जिन निवेशकों ने राज्य के साथ एमओयू साइन किए हैं उनमें प्रमुख रूप से टूरिज्म हास्पिटैलिटी सेक्टर, आयुष वेलनेस सेक्टर, मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर, फार्मा सेक्टर, फूड प्रोसेसिंग, रियल एस्टेट, इंफ्रा, पंप्ड स्टोरेज सेक्टर, ग्रीन एंड रिन्यूएबल एनर्जी व ऑटोमोबाइल सेक्टर शामिल हैं