14 साल बाद डी ए वी पीजी कॉलेज में एबीवीपी को मिली अध्यक्ष पद पर हार
प्रदेश के सबसे बड़े महाविद्यालय डीएवी पीजी कॉलेज में छात्र संघ चुनाव संपन्न हुए,
छात्र संघ चुनाव में उम्मीदों के विपरीत इस बार चुनाव परिणाम सामने आए,
Nsui के बागी कैंडिडेट आर्यन छात्र संगठन से चुनाव लड़ रहे सिद्धार्थ अग्रवाल ने अध्यक्ष पद पर जीत हासिल की,
अध्यक्ष पद पर सिद्धार्थ अग्रवाल को 1313 मत पड़े, एबीवीपी के यशवंत को 1131 मत पड़े, nsui के राहुल जग्गी को 375 मत प्राप्त हुए,
महासचिव पद पर पहले ही abvp के सुमित निर्विरोध चुनाव पहले ही जीते चुके थे,
उपाध्यक्ष पद पर दिवाकर ग्रुप के अनुज शाह ने बाजी मारी,