चमोली में 1400 से अधिक निरक्षर बने साक्षर

Dhananjay Dhoundiyal
1 Min Read

चमोली में 1400 से अधिक निरक्षर बने साक्षर

समर्थ गांव योजना के प्रथम चरण में चमोली जिले में 1400 से अधिक निरक्षरों को साक्षर किया गया है। जो छूट गए हैं उन्हें द्वितीय चरण के तहत साक्षर किया जाएगा।

जिले में 2254 निरक्षर लोग चिह्नित
डीएम ने प्रथम चरण के कार्यों पर संतोष व्यक्त किया। कहा कि जाे निरक्षर लोग रह गए हैं उन्हें द्वितीय चरण के तहत साक्षर किया जाए। योजना के जिला समन्वयक हेम चंद्र ने बताया कि जिले में 2254 निरक्षर लोग चिह्नित गए

प्रथम चरण में करीब 66 प्रतिशत को साक्षर किया गया है। डीएम ने मुख्य शिक्षाधिकारी कुलदीप गैरोला को दिव्यांग निरक्षरों को योजना बनाकर साक्षर करने के निर्देश दिए।

Share This Article
Leave a comment