जिलाधिकारी डॉ सोनिका ने रैन बसेरों और अलाव आदि की व्यवस्था को लेकर विभागीय अधिकारियों की बैठक ली
जिलाधिकारी डॉ सोनिका ने जिला कलक्ट्रेट देहरादून में रैन बसेरों और अलाव आदि की व्यवस्था को लेकर विभागीय अधिकारियों की बैठक ली।
जिलाधिकारी ने सभी एसडीएम को निर्देश दिए हैं कि अपने स्तर पर संबंधित विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक कर रैन बसेरों में व्यवस्थाएं जांचें। उन्होंने सफाई व्यवस्था दुरुस्त करने, पेयजल की व्यवस्था करने, बिस्तर आदि का पुख्ता इंतजाम और पर्याप्त लकड़ी का इंतजाम करने को कहा।
जिला पूर्ति अधिकारी को अधिक बर्फबारी वाले क्षेत्रों में खाद्य रसद का पूर्ण स्टॉक समय से भिजवाने, स्नो चैन एम्बुलेंस तैनात रखने के निर्देश दिए।
लोनिवि और एनएच के अधिकारियों को बर्फबारी वाले क्षेत्रों में स्नो कटर मशीन तैनात रखने, विद्युत विभाग को वैकल्पिक व्यवस्थाएं रखने, जल संस्थान के अधिकारियों को पेयजल आदि की व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए
वही बैठक में कई विभागों के अधिकारी नही पहुंचे जिसपर जिलाधिकारी ने नाराजगी व्यक्त की साथ ही जिलाधिकारी ने निगम प्रबंधन को पत्र भेजकर जवाब तलब करने के निर्देश दिए हैं। इसके अलावा भी गैरहाजिर रहे अफसरों से जवाब मांगने को कहा है।