सीएम धामी पहुंचे राजभवन राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (सेनि) से की भेंटकर सिलक्यारा में चल रहे रेस्क्यू आपरेशन का राजपाल को। दी जानकारी

Dhananjay Dhoundiyal
1 Min Read

सीएम धामी पहुंचे राजभवन राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (सेनि) से की भेंटकर सिलक्यारा में चल रहे रेस्क्यू आपरेशन का राजपाल को। दी जानकारी

राजभवन देहरादून में मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (सेनि) से भेंटकर सिलक्यारा में चल रहे रेस्क्यू आपरेशन का अपडेट दिया।

मुख्यमंत्री धामी ने राज्यपाल को बताया कि श्रमिकों को निकालने के लिए राज्य और केंद्रीय एजेंसियों सहित अंतर्राष्ट्रीय विशेषज्ञों के सहयोग से राहत एवं बचाव कार्य युद्ध स्तर पर किए जा रहे हैं.

सिलक्यारा टनल में चल रहे रेस्क्यू ऑपरेशन के तहत छह इंच व्यास का पाइप मलबे के आर-पार किए जाने से श्रमिकों तक भोजन के साथ ही अन्य आवश्यक सामग्री पहुंचाई जा रही है। इस संबंध में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रोज उनकी चिंता कर रहे हैं।

उनका मार्गदर्शन एवं सहयोग निरंतर प्राप्त हो रहा है। जिस प्रकार से वीडियो आया है वो हमें प्रोत्साहित करने वाला है। हमारी सरकार सभी श्रमिकों को सुरक्षित बाहर निकालने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है। वही राज्यपाल गुरमीत सिंह ने राज्य और केंद्रीय एजेंसियों के प्रयासों की इस दौरान सराहना की।

Share This Article
Leave a comment