बाबा बौखनाग देवता की कृपा से सभी सुरक्षित निकाल लिए जायेंगे: महाराज

Dhananjay Dhoundiyal
1 Min Read

बाबा बौखनाग देवता की कृपा से सभी सुरक्षित निकाल लिए जायेंगे: महाराज

देहरादून। प्रदेश के लोक निर्माण, पर्यटन, सिंचाई, पंचायतीराज, ग्रामीण निर्माण, जलागम, धर्मस्व एवं संस्कृति मंत्री सतपाल महाराज ने कहा है ने कहा है कि ऑगर मशीन के क्षतिग्रस्त होने से सिलक्यारा की निर्माणाधीन सुरंग में फंसे मजदूर को निकालने में कुछ समय अवश्य लगेगा लेकिन भगवान बद्रीनाथ, केदारनाथ और स्थानीय देवता बाबा बौखनाग की कृपा से सभी को सुरक्षित निकाल लिया जायेगा।

महाराज ने कहा कि सुरंग में जहां मजदूर फंसे हैं दो किमी के लगभग लंबी है वहां सभी सुरक्षित है। मजदूरों के लिए ताजे भोजन, कपड़ों के अलावा सुरंग में रोशनी का उचित प्रबंध किया गया है। पूरा देश उनके सुरक्षित बाहर आने की प्रार्थना कर रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी पल पल की स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं।

उन्होंने कहा कि इस घटना से हमें काफी कुछ सीखने को मिला। आगे अब इस प्रकार की पुनरावृत्ति नहीं होगी।

Share This Article
Leave a comment