ऑपरेशन सिल्कयारा का 16वां दिन आज, टनल में फंसी 41 ज़िन्दगियों को बचाने की कोशिशे हुई तेज

Dhananjay Dhoundiyal
1 Min Read

*ऑपरेशन सिल्कयारा का 16वां दिन आज, टनल में फंसी 41 ज़िन्दगियों को बचाने की कोशिशे हुई तेज*

टनल में फंसी 41 ज़िन्दगियों को बचाने की कोशिशे हुई तेज

रेस्क्यू टीम ने अब एक साथ पांच प्लान पर काम किया शुरू

प्लान 01–सिलक्यारा की तरफ से आठ सौ एमएम के पाइप में फंसी ऑगर मशीन को बाहर निकाला जा रहा है।

इसके बाद आगे की खुदाई मैनुवल तरीके से की जाएगी

प्लान 02-बड़कोट छोर की ओर से टीएचडीसी ने चार ब्लॉस्ट कर 10.7 मीटर अंदर तक बनाया रास्ता

यहां दो मीटर चौड़ाई का पाइप 483 मीटर तक बिछाया जाना है

प्लान 03-SjVNL ने सुरंग के ऊपर से वर्टिकल ड्रिलिंग कर एक मीटर चौड़ा पाइप 22 मीटर तक पहुंचाया

सुरंग के ऊपर से कुल 86 मीटर पाइप  किया जाना है ड्रिल

प्लान 04-RVNL भी सुरंग के ऊपर एक अन्य जगह पर वर्टिकल ड्रिलिंग कर रास्ता बनाएगी

इसके लिए मशीनें पहुंच गई हैं और अब मशीनों के लिए प्लेटफार्म बनाया जा रहा है।

प्लान 05-बड़कोट की तरफ से वर्टिकल ड्रिलिंग को ONGC ने फील्ड सर्वे किया पूरा

BRO ने मशीनों को पहुंचाने के लिए 975 मीटर सड़क की है तैयार

Share This Article
Leave a comment