टनल मे 55.3 मीटरतक हुई ड्रिलिंग, आई खुशखबरी

Dhananjay Dhoundiyal
1 Min Read

टनल मे 55.3 मीटरतक हुई ड्रिलिंग, आई खुशखबरी

सिलक्यारा टनल रेस्क्यू ऑपरेशन के संबंध में मंगलवार को मीडिया सेंटर, सिलक्यारा में प्रेस ब्रीफिंग की गई।

सचिव उत्तराखंड शासन डॉ. नीरज खैरवाल ने बताया कि पाइप में फंसे ऑगर मशीन के हेड को निकालने का कार्य पूरा कर लिया गया था। अब मैन्युअली काम करते हुए पाइप को कुल 55.3 मीटर पाइप पुश कर लिया गया है।

अपर सचिव (सड़क परिवहन राजमार्ग मंत्रालय, भारत सरकार) एवं एम.डी (एनएचआईडीसीएल) महमूद अहमद ने बताया कि वर्टिकल ड्रिलिंग का कार्य तेजी से चल रहा है। उन्होंने बताया अब तक 44 मीटर वर्टिकल ड्रिलिंग कर ली गई है। आगे का कार्य भी पूरी तेज़ी एवं सावधानी से किया जा रहा है।

इस दौरान सूचना महानिदेशक बंशीधर तिवारी भी मौजूद रहे

Share This Article
Leave a comment