Dhananjay Dhoundiyal
1 Min Read

यह रहेंगे उत्तराखंड के नए डीजीपी , डीजीपी अशोक कुमार हो रहे है रिटायर्ड

उत्तराखंड के डीजीपी अशोक कुमार कल यानी शुक्रवार को रिटायर होने जा रहे हैं वहीं उनके रिटायर होने के बाद अब प्रदेश के वरिष्ठ पुलिस अधिकारी अभिनव कुमार को प्रदेश सरकार ने बड़ी जिम्मेदारी दी है। और अभिनव कुमार को उत्तराखंड के प्रभारी DGP बनाया गया है। सरकार ने upsc को dpc के लिए नहीं भेजी हैं फ़ाइल, प्रदेश मे पहली बार होगी प्रभारी व्यवस्था।

आपको बता दें जीपी अशोक कुमार 1889 बैच के आईपीएस अधिकारी है , उन्होंने अपने कार्यकाल के दौरान कई अहम कार्य बतोर डीजीपी रहते हुए किए। , जिसमे ऑपरेशन स्माइल और अपराधियों पर कड़ी कार्रवाई सहित मिशन होशला सहित कई बेहतरीन कार्य किए।

वही अगले आदेशों तक 1996 बेच के आइपीएस अधिकारी अभिनव कुमार बतौर डीजीपी का कार्यकाल संभालेंगे

Share This Article
Leave a comment