जब ‘मरा’ हुआ शख्स हो गया जिंदा तो घरवालों ने क्यों रखा नया नाम जानिए…

Uncategorised

जब ‘मरा’ हुआ शख्स हो गया जिंदा तो घरवालों ने क्यों रखा नया नाम जानिए…

नवीन के परिजनों ने उनका नया नाम रखा, जनेऊ संस्कार किए और दोबारा उनकी पत्नी से शादी भी कराई। नवीन के गांव के रहने वाले एक व्यक्ति ने बताया कि उनका अंतिम संस्कार कर दिया गया था।उत्तराखंड से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है।

एक ‘मरा’ हुआ शख्स दोबारा जिंदा हो गया। जी हां… एक साल पहले लापता हुआ शख्स, जिसका अंतिम संस्कार भी हो चुका था, वो वापस अपने गांव लौट आया। दरअसल, खटीमा के रहने वाले नवीन चंद्र भट्ट (42) एक साल से अधिक समय से लापता थे। नवीन के घरवाले एक लावारिस लाश को उनकी लाश समझकर 25 नवंबर को अंतिम संस्कार भी कर दिए। लेकिन इसके बाद अचानक नवीन वापस लौट आए।अंतिम संस्कार के बाद जब नवीन को जिंदा पाया गया तब उनके घरवालों ने उनका नाम बदल दिया और उनकी दोबारा शादी कराई। नवीन की पत्नी से दो बच्चे हैं। ‘टीओआई’ की रिपोर्ट के मुताबिक, नवीन के परिजनों ने उनके वापस आने को ‘पुनर्जन्म’ माना। स्थानीय मान्यताओं के मुताबिक घर के लोगों ने वो सब कुछ किया जो जन्म के बाद एक बच्चे के साथ होता है।

नवीन के परिजनों ने उनका नया नाम रखा, जनेऊ संस्कार किए और दोबारा उनकी पत्नी से शादी भी कराई। नवीन के गांव के रहने वाले एक व्यक्ति ने बताया कि उनका अंतिम संस्कार कर दिया गया था। ऐसे में उनके जिंदा पाए जाने वै बाद गांव के बुजुर्गों और पुजारियों ने यह तय किया कि जन्म से विवाह तक के उनके सभी संस्कार फिर से किए जाएंगे।नवीन की दोबारा शादी कराने वाले पुजारी ने बताया कि उनका एक बार अंतिम संस्कार हो चुका है। ऐसे में उनके वापस आने को पुनर्जन्म मान कर फिर से सारे पवित्र अनुष्ठान किए जा रहे हैं। अब उनका नाम नवीन चंद्र भट्ट से बदलकर नारायण भट्ट कर दिया गया है। यह नाम सिर्फ धार्मिक कार्यों के लिए ही इस्तेमाल होंगे। बता दें कि नवीन पहले से ही शादी-शुदा थे। उनके दो बच्चे भी हैं। अंतिम संस्कार के बाद जब वो वापस अपने गांव लौटे हैं तब घर के लोगों ने दोबारा उनकी शादी उसी महिला से कराई है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *