इन्वेस्टर सम्मिट के चलते देहरादून में विक्रम और ई-रिक्शा वाहनों के लिए रूट डायवर्ट, देखिए नया प्लान

Dhananjay Dhoundiyal
1 Min Read

इन्वेस्टर सम्मिट के चलते देहरादून में विक्रम और ई-रिक्शा वाहनों के लिए रूट डायवर्ट, देखिए नया प्लान

दिनांक 08/09.12.2023 को एफआरआई में आयोजित ” उत्तराखंड ग्लोबल इन्वेस्टर समिट- 2023″ के दृष्टिगत विक्रम / ई- रिक्शा वाहनों के लिए यातायात डायवर्ट प्लान निम्नवत रहेगा –

रुट डाइवर्ट प्लॉन

राजपुर रोड से ओरिएन्ट चौक तक आने वाले 01 नम्बर विक्रम वाहन मसूरी डायवर्जन से साईं मंदिर से कैनाल होते हुए ग्रेट वैल्यू तिराहा तक आ सकेंगे तथा वहीं से वहां वापस राजपुर की ओर जाएंगे ।

रायपुर रोड से दर्शनलाल चौक तक आने वाले 02 नम्बर विक्रम वाहनों को दर्शनलाल चौक की ओर न भेजते हुए सर्वे चौक से वापस रायपुर की ओर भेजे जायेगें।

03 नम्बर विक्रम वाहन सीएमआई तिराहा से एम0के0पी0 चौक से बुद्धा चौक से वापस इसी मार्ग से वापस रिस्पना की ओर भेजे जायेंगे ।

05, 08 नम्बर विक्रम रेलवे स्टेशन से वापस भेजे जाएंगे।

नोट –
आवश्यक सेवाओं से सम्बन्धित वाहनों को रोका / डायवर्ट नहीं किया जायेगा ।

Share This Article
Leave a comment