भविष्य में आने वाली चुनौतियों के प्रतिस्पर्धा के लिए अभी से ही तैयार रहे प्रो महावीर सिंह रावत
ऋषिकेश पंडित ललित मोहन शर्मा मोहन श्रीदेव सुमन उत्तराखंड विश्वविद्यालय परिसर ऋषिकेश मैं अर्थशास्त्र विभाग की विभागीय परिषद द्वारा आयोजित की गई विभिन्न प्रतियोगिताओं के पुरस्कार वितरण का आयोजन किया गया, कार्यक्रम का उद्घाटन कार्यक्रम के अध्यक्ष विश्वविद्यालय परिसर के निदेशक प्रो महावीर सिंह रावत द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया अर्थशास्त्र के विभागाध्यक्ष प्रो पुष्पांजलि आर्य द्वारा कार्यक्रम के अध्यक्ष का स्वागत
फूलों का गुलदस्ता देकर उनका स्वागत किया। प्रो महावीर सिंह रावत ने अपने अध्यक्षीय संबोधन में कहा छात्र-छात्राओं को शैक्षिक गतिविधियों के अलावा विभाग द्वारा कराई जा रही है विभिन्न प्रतियोगिताआत्मक गतिविधियों में भी प्रतिभाग करना चाहिए। जिससे भविष्य में आने वाली चुनौतियों के प्रति स्पर्धा के लिए अभी से ही तैयार रहने को कहा। क्योंकि सफलता किसी को भी एक झटके में नहीं मिलती, लेकिन लगातार प्रयास करते रहने से एक दिन जरूर मिलती है। अर्थशास्त्र विभाग अध्यक्ष प्रो पुष्पांजलि आर्य ने छात्रों को मोटिवेट करते हुए कहा भविष्य में आने वाली चुनौतियों के प्रति स्पर्धा के लिए अभी से ही तैयार रहे। डॉ अशोक कुमार मेंदोला ने अपने संबोधन ने कहा ज़िंदगी में आगे बढ़ते रहने के लिए चाहिए हिम्मत, जुनून और सही प्लैनिंग. ये तीनों चीज़ें आपकी लाइफ में तभी आएंगी जब आप हर दिन कुछ नया कर गुज़रने की इच्छा रखते होंगे, लेकिन लाइफ में कुछ बड़ा करने वाले लोग हर दिन कुछ नया सीखते हैं, हर दिन कुछ नया रिस्क लेते और आगे बढ़ते हैं. परिसर के निदेशक द्वारा सफल प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया, स्लोगन प्रतियोगिता में अंजलि ने प्रथम स्थान, प्रियंका ठाकुर ने द्वितीय स्थान, शिवानी यादव ने तृतीय स्थान प्राप्त किया । पोस्टर प्रतियोगिता में प्रियंका ठाकुर ने प्रथम स्थान, सानिया रानी ने द्वितीय स्थान, एकता रावत एवं ज्योति ने संयुक्त रूप से तृतीय स्थान प्राप्त किया। निबंध प्रतियोगिता में सूरज कुमार मौर्य ने प्रथम स्थान, सुधांशु गोड ने द्वितीय स्थान, रश्मि जायसवाल ने तृतीय स्थान प्राप्त किया । भाषण प्रतियोगिता में अभिनव गुप्ता ने प्रथम स्थान, सिमरन अरोड़ा ने द्वितीय स्थान, रेनू चौहान एवं सुधांशु ने संयुक्त रूप से तृतीय स्थान प्राप्त किया । मंच का संचालन डॉ विवेक नेथानी द्वारा किया गया इस अवसर पर शिवानी जाटव , अंजू सैनी, वर्तिका, पूजा वर्मा, प्रतिभा पांडे, करिश्मा, जगदीश, अनुराग ध्यानी, रेनू, जानी, सुषमा, पियूष गुप्ता, आदि उपस्थित रहे ।