IMA POP: देश की रक्षा के लिए सेना को मिले 343 युवा अफसर

Uncategorised

IMA POP: देश की रक्षा के लिए सेना को मिले 343 युवा अफसर

IMA POP: भारतीय सैन्य अकादमी में 343 नौजवान भारतीय सेना का हिस्सा बन गए। साथ ही बारह मित्र देशों के 29 विदेशी कैडेट भी पास आउट हुए। श्रीलंका के चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल शैवेंद्र सिल्वा ने परेड की सलामी ली। वहीं, आईएमए के नाम अब तक 2914 विदेशी कैडेट्स को ट्रेनिंग देने का गौरव जुड़ गया है।

IMA POP 2023: भारतीय सैन्य अकादमी (आईएमए) से आज 343 युवा अफसर देश सेवा के लिए भारतीय सेना का हिस्सा बन गए। इसके साथ ही मित्र राष्ट्रों के 29 कैडेट्स भी पास आउट हुए। पासिंग आउट परेड की सलामी इस बार श्रीलंका के सीडीएस जनरल डॉ. शिवेंद्र सिल्वा ली।

343 अफसर भारतीय सेना में शामिल
परेड से पहले परिसर में सेना और बाहर पुलिस की कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई। अकादमी के ऐतिहासिक चेटवुड भवन के सामने ड्रिल स्क्वायर पर सुबह आठ बजे परेड शुरू हुई। परेड के बाद पीपिंग सेरेमनी आयोजित की गई। इसके बाद देश और विदेश के 372 कैडेट्स अफसर बनकर अपनी सेनाओं की मुख्य धारा में जुड़ गए। इनमें 343 अफसर भारतीय सेना को मिले।

आईएमए में अब तक 65234 देशी विदेशी कैडेट्स पास आउट
आईएमए की स्थापना के बाद से अब तक यहां से 65234 देशी एवं विदेशी कैडेट्स पास आउट हो चुके हैं। वहीं, आईएमए के नाम अब तक 2914 विदेशी कैडेट्स को ट्रेनिंग देने का गौरव जुड़ गया है

उत्तराखंड इस बार दूसरे स्थान पर
उत्तराखंड वीरों की भूमि है। हर साल आईएमएम में होने वाले पीओपी में भी बड़ी संख्या में उत्तराखंड के युवा अफसर निकलते हैं। उत्तराखंड इस बार दूसरे स्थान पर है। बता दें कि पिछली बार 20 राज्यों के कैडेट पीओपी में शामिल थे, लेकिन इस बार 27 राज्यों के कैडेट शामिल हैं।

किन राज्यों से कितने कैडेट
इस बार भी उत्तर प्रदेश सबसे ज्यादा कैडेट्स देने वाला राज्य बना है। उत्तर प्रदेश से 68 जबकि उत्तराखंड से 42,राजस्थान से 34,महाराष्ट्र से 28,बिहार से 27,हरियाणा से 22,पंजाब से 20,हिमाचल प्रदेश से 14,कर्नाटक से 11,जम्मू कश्मीर से 10,केरल से 9,पश्चिम बंगाल से 9,दिल्ली से 8,तमिलनाडु से 8,मध्य प्रदेश से 7,झारखंड से 5,उडीसा से 5, आंध्रप्रदेश से 4, छत्तीसगढ़ से 3,चंडीगढ़ से 3,गुजरात से 2,तेलंगाना से 1,अरुणाचल प्रदेश से 1, असम से 1,मणिपुर से 1,मेघालय से 1 और नेपाल मूल (भारतीय सेना) से 4 युवा जांबाज शामिल हैं।

इतने विदेशी कैडेट
भूटान 9, श्रीलंका 4, मालद्वीप 4, मॉरिसस 3, नेपाल 2, बांग्लादेश 1, किर्गिजस्तान 1, म्यामांर 1, सूडान 1, तजाकिस्तान 1, तुर्कमेनिस्तान 1, उज्बेकिस्तान 1

इन्हें मिला सम्मान
स्वॉर्ड ऑफ ऑनर गौरव यादव
गोल्ड गौरव यादव
सिल्वर सौरभ बधानी
ब्रोंज आलोक सिंह
सिल्वर टीजी अजय पंत
बांग्लादेश मेडल शैलेश भट्टा नेपाल
चीफ ऑफ आर्मी स्टाफ बैनर कोहिमा कंपनी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *