प्रांतीय रक्षक दल की स्थापना दिवस पर पीआरडी जवानों का फूटा गुस्सा।
प्रांतीय रक्षक दल की स्थापना दिवस पर prd जवानों का फूटा गुस्सा।
जवानों ने अपनी मांगों को लेकर अधिकारी व विभागीय मंत्री को सुनाई खरी खरी।
पीआरडी स्थापना दिवस पर पीआरडी जवानों का गुस्सा फुटकर सामने आ गया। पीआरडी जवानों ने सीएम धामी, विभागीय मंत्री रेखा आर्या और विभागीय अधिकारियों के सामने अपनी नाराजगी जताई। मंत्री रेखा आर्या पीआरडी जवानों की इस हरकत पर बिफर गई और उन्होंने काफी तीखे स्वर में पीआरडी जवानों को खरी खोटी भी सुनाई।
पीआरडी जवानों ने कहा कि अधिकारी अपने घरों में जूठे बर्तन मंजवाते हैं और कुत्ते घूमने और सब्जी खरीदने के लिए पीआरडी जवानों की ड्यूटी लगाई जाती है। होमगार्ड के समान पीआरडी जवानों ने वेतन की भी मांग रखी। उन्होंने ये भी कहा कि युवा कल्याण विभाग से पीआरडी को हटाया जाए। उन्होंने मांगे नहीं माने जाने पर मुख्यालय में धरना देने की चेतावनी दी।