Uncategorised

विकसित भारत संकल्प यात्रा जन जन तक विकास पहुचाने की अभिनव पहल,लाभार्थी 2024 मे निश्चित रूप से मोदी जी को देगे आशिर्वाद: डा.नरेश बंसल। ।

भाजपा राष्ट्रीय सह-कोषाध्यक्ष व राज्य सभा सासंद डा.नरेश बंसल ने शनिवार को विकसित भारत संकल्प यात्रा मे उत्तराखंड के जिला देहरादून मे भाग लिया ।
डा.नरेश बंसल ने ऋषिकेश विधानसभा मे विभिन्न जगह आयोजित कार्यक्रम मे विकसित भारत संकल्प यात्रा मे प्रतिभाग किया।
सासंद डा.नरेश बंसल ने डोईवाला विकासखंड के ग्राम पंचायत रायवाला व आदर्श ग्राम योजनानुसार चिनहित गांव हरिपुर कलां मे विकसित भारत संकल्प यात्रा मे मुख्य अतिथि के रूप मे शामिल हुए।

सासंद राज्य सभा व राष्ट्रीय सह-कोषाध्यक्ष भाजपा ने विकसित भारत यात्रा के लाभार्थियों से रुबरू होते हुए पीएम मोदी की बात को दोहराते हुए कहा कि मजबूत इच्छाशक्ति से कुछ भी मुमकिन है।बंसल ने कहा, मोदी सरकार ने जो योजनाएं बनाई हैं उसके मुताबिक गांव- गांव लाभार्थियों को ढूंढ़कर और सामने से जाकर उनको योजनाएं देने का काम पिछले 9.30 सालो से मोदी सरकार निरंतर बिना भेदभाव कर रही है।

डा. नरेश बंसल ने कहा कि मोदी की गारंटी की योजना वाली गाड़ी इन दिनों गांव-गांव और गली-गली जा रही है और लोगों को सरकार की योजना के बारे में बता रही है जिससे लोगों को इसका लाभ मिल रहा है।आज युवा शहर जाना छोड़कर गांव लौट रहे हैं और यहां पर खेती करके लाखों में फायदा कमा रहे हैं।बंसल ने कहा मुझे यह देखकर बहुत खुशी हो रही है कि बड़ी संख्या में लोग ‘विकसित भारत संकल्प यात्रा’ में उत्साहपूर्वक भाग ले रहे हैं। पूरे देश में विकसित भारत संकल्प यात्रा निकाली जा रही है जिसका लक्ष्य यह सुनिश्चित करना है कि सरकार की प्रमुख योजनाओं का पूर्ण लाभ सभी लक्षित लाभार्थियों तक समयबद्ध तरीके से पहुंचे।बंसल ने कहा कि सरकार की लगातार कोशिश है कि जब मोदी की गारंटी वाली गाड़ी पहुंचे तो गांव का हर एक व्यक्ति उस गाड़ी तक जरूर पहुंचना चाहिए, तब ही हम हर लाभार्थी तक पहुंच पाएंगे, क्योंकि हमें देश को आगे बढ़ाना है।तब ही आज लोग कहते हैं- मोदी की गारंटी यानी, गारंटी पूरी होने की गारंटी।

डा.नरेश बंसल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत को विकसित करने का संकल्प लिया है। उन्होंने विश्व के विकसित देशों की कतार में भारत को खड़ा करने के लिए प्रण लिया है। उनके इस प्रण को पूरा करने के लिए जन सहभागिता आवश्यक है। उन्होंने कहा कि आजादी के बाद देश के गरीबों को जो बुनियादी सुविधाएं मिलनी चाहिए थीं, वह नहीं मिलीं।लेकिन, 2014 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र में बीजेपी सरकार बनी और प्रधानमंत्री ने गरीबों के संपूर्ण विकास का संकल्प लिया।देश के गरीब, किसान, नौजवान और महिलाओं को सरकार की ओर से आयुष्मान योजना, किसान सम्मान निधि, उज्ज्वला योजना, सौभाग्य योजना और प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ मिल रहा है।बंसल ने कहा कि विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत सरकार आपके द्वार पर पहुंच रही है। केंद्र की मोदी व राज्य की पुष्कर सिंह धामी सरकार गरीबों के फायदे वाली सरकार है।संडक,पानी, बिजली, रोटी, कपड़ा और मकान से गरीबों को परिपूर्ण किया जा रहा है।भारत में बनी हुई वस्तुओं का उपयोग बढ़ रहा है। महिलाओं की सुरक्षा के लिए राज्य सरकार ने अपराधियों पर शिकंजा कसने का कार्य किया। आज कोई भी बड़े से बड़ा अपराधी गरीब का अहित करने का प्रयास नहीं कर सकता है। वर्तमान में विपक्ष मुद्दाहीन हो चुका है।वह जाति और धर्म के आधार पर देश के जनमानस को बांटने का प्रयास कर रहा है। विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम सरकार की योजनाओं से वंचित पात्रों को सरकारी योजनाओं का लाभ सुनिश्चित करने के लिए हो रहा है। प्रधानमंत्री के संकल्प के साथ देश आगे बढ़ रहा है।हर गरीब को पक्का मकान, मुफ्त राशन, 24 घंटे बिजली,नल से जल,स्वास्थ्य सेवा और सुरक्षा मुख्य उद्देश्य है। उन्होंने कहा कि पिछली सरकारों की कार्य पद्धति केवल जाति व धर्म विशेष पर आधारित थी। लेकिन, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की एक ही कार्य पद्धति है सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास। इससे भारत विकसित राष्ट्र की सूची में शामिल होगा।

सासंद राज्य सभा एवं राष्ट्रीय सह-कोषाध्यक्ष भाजपा डा.नरेश बंसल ने कहा कि केंद्र की व्यापक जनसंपर्क पहल ‘विकसित भारत संकल्प यात्रा’ में एक महीने से भी कम समय में दो करोड़ से अधिक लोगों की भागीदारी हुई है। बंसल ने कहा कि 15 नवंबर को झारखंड के खूंटी से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना की गई यात्रा लगभग 60,000 ग्राम पंचायतों तक पहुंच चुकी है और 1.6 करोड़ से अधिक नागरिकों ने 2047 तक ‘विकसित भारत’ की दिशा में काम करने का संकल्प लिया है। यात्रा की ‘मेरी कहानी, मेरी जुबानी’ पहल के हिस्से के रूप में 1.30 करोड़ से अधिक लोगों ने अपने विविध अनुभवों और आकांक्षाओं को प्रदर्शित करते हुए अपनी कहानियां साझा की हैं।

बंसल ने कहा कि यह देखकर बहुत खुशी हो रही है कि बड़ी संख्या में लोग विकसित भारत संकल्प यात्रा में उत्साहपूर्वक भाग ले रहे हैं। अगर विपक्षी दलों ने राजनीति स्वार्थ के बजाए सेवाभाव को सर्वोपरि रखा होता, सेवाभाव को ही अपना काम समझा होता, तो देश की बहुत बड़ी आबादी अभाव में, मुसीबतों में, तकलीफों न रहती। जब किसी को सरकारी योजनाओं का लाभ मिलता है, तो उसका आत्मविश्वास बढ़ता है।जीवन जीने की नई ताकत आती है।
सांसद डा. नरेश बंसल ने कहा कि आदरणीय प्रधान सेवक नरेन्द्र मोदी जी ने स्पष्ट कहा है कि देश का हर गरीब, हर महिला,हर किसान व हर युवा उनके लिए VIP है व इन्ही चार जातियो के कल्याण व सर्वागीण विकास हेतु डबल इंजन की भाजपा सरकार संकल्पबद्ध हो काम कर रही है।

डा. नरेश बंसल ने ‘विकसित भारत संकल्प यात्रा’ के अंतर्गत हरिद्वार लोकसभा क्षेत्र के विधानसभा ऋषिकेश व डोईवाला में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में सम्मिलित हो कार्यक्रम में लगी प्रदर्शनी का अवलोकन किया तथा इस अवसर पर कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को पंच प्रण की प्रतिज्ञा दिलाई एवं उज्ज्वला कनेक्शन किट,महा लक्ष्मी किट,
प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के लाभार्थियों को प्रतीकात्मक चाबी, आयुष्मान कार्ड और प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना अंतर्गत लाभार्थी कृषिकों को प्रमाण पत्र आदि वितरित किए।

बंसल ने युवा साथियों से विशेष आग्रह किया कि अपने-अपने क्षेत्र में यूथ वॉलिंटियर के रूप में अपना बहुमूल्य योगदान देकर जन-जन को केन्द्र सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं का लाभ दिलवाने में मदद करें। बंसल ने कहा कि

विकसित भारत संकल्प यात्रा” मोदी सरकार की अब तक की सबसे व्यापक पहुंच वाली पहल है। समावेशी विकास के दृष्टिकोण पर आधारित इस यात्रा के माध्यम से यह सुनिश्चित करने का निरंतर प्रयास किया जा रहा है कि सरकारी योजनाओं का लाभ देश के हर कोने में शत-प्रतिशत परिपूर्णता तक पहुंचे।

इस अवसर पर पार्टी के वरिष्ठ पदाधिकारी गण,अधिकारी व लाभार्थी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *