सुधीर विंडलास और सहयोगी सीबीआई द्वारा हुए गिरफ्तार…

Dhananjay Dhoundiyal
1 Min Read

सुधीर विंडलास और सहयोगी सीबीआई द्वारा हुए गिरफ्तार….

जमीनों की धोखाधड़ी के मामले में सीबीआई ने उद्योगपति सुधीर विंडलास पर चार मुकदमे दर्ज किए थे के मामले में आज उन्हें सीबीआई ने सहयोगियों संग गिरफ्तार कर लिया है।

इससे पहले उनके मकान समेत 20 जगहों पर छापे मारी हो चुकी है

चार मुकदमों में सुधीर विंडलास समेत 20 आरोपी हैं।आज सीबीआई द्वारा सुधीर विंडलास रवि दयाल और अन्य दो को गिरफ्तार किया गया है।

सरकार की संस्तुति के बाद सीबीआई को ट्रांसफर हुए मुकदमे

गौरतलब है कि सुधीर विंडलास और उनके सहयोगियों के खिलाफ पिछले साल राजपुर थाने में जमीन की धोखाधड़ी से संबंधित तीन मुकदमे दर्ज किए गए थे।

एक मुकदमा 2018 में दर्ज हुआ था। इन मुकदमों की जांच जिला पुलिस कर रही थी। इसी बीच वादी पक्ष की ओर से सरकार से आग्रह किया गया कि इन मुकदमों की जांच सीबीआई को दे दी जाए। इस पर गत 11 अक्तूबर को सरकार ने विंडलास पर दर्ज सभी मुकदमों की जांच सीबीआई से कराने की संस्तुति की।

Share This Article
Leave a comment