बढ़ती ठंड के मद्देनज़र जिला प्रशासन क़ी कवायद तेज़

Dhananjay Dhoundiyal
1 Min Read

बढ़ती ठंड के मद्देनज़र जिला प्रशासन क़ी कवायद तेज़

उत्तराखंड क़ी ऊँची चोटियों में बर्फ गिरने से मैदानी क्षेत्रों में भी ठंड लगातार बढ़ रही है,

राजधानी देहरादून में भी सुबह और शाम जनमानस को ठिठुरन भारी ठंड सता रही है,

जिलाधिकारी सोनिका के अनुसार सभी नगर निगम और नगर पालिकाओं को यह निर्देश जारी कर दिए गए हैँ कि चिन्हित क्षेत्रों में अलाव जला कर और रैनबसेरों क़ी मरम्मत कर बेघर और बेसहारा लोगों के लिए प्रशासन काम करें

साथ ही यदि अन्य वैकल्पिक रेनबासेरों क़ी ज़रुरत पड़े तो उन्हें भी जल्द तैयार किया जाय |

Share This Article
Leave a comment