हाईवे पर बाइक दुर्घटनाग्रस्त, उपचार के दौरान बाइक सवार की हुई मौत

Dhananjay Dhoundiyal
1 Min Read

हाईवे पर बाइक दुर्घटनाग्रस्त, उपचार के दौरान बाइक सवार की हुई मौत….

चमोली। सिमली पुलिस चौकी कोतवाली कर्णप्रयाग पर सूचना प्राप्त हुई की सिमली नारायण बगड़ मार्ग पर एक हिमालयन रॉयल इनफील्ड बाइक नंबर UK11 B 2661 पर सवार व्यक्ति नारायण बगड़ से कर्णप्रयाग की ओर आते हुए सिमली बैंड से आगे नारायण बगड़ की ओर अचानक अनियंत्रित होकर सड़क पर गिर गया है जिस कारण व्यक्ति को गंभीर चोटें आई है।

पुलिस द्वारा मौके पर पहुंच कर तत्काल एंबुलेंस को बुलाकर घायल व्यक्ति को उप जिला चिकित्सालय कर्णप्रयाग भेजा गया। जहां पर उपचार के दौरान बाइक सवार घायल व्यक्ति की मृत्यु हो गई।
पुलिस द्वारा प्राप्त जानकारी में बताया गया है कि मृतक के परिजनों को सूचित किया गया। मृतक के परिवारजनों के चिकित्सालय में पहुंचने के पश्चात मृतक के शव को अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है।

मृतक का नाम

दीपक रावत पुत्र धर्म सिंह रावत निवासी ग्राम बैनोली, पोस्ट ऑफिस मींग गदेरा, नारायण बगड़ थाना थराली चमोली उम्र 22 वर्ष है

Share This Article
Leave a comment