Uncategorised

सरकार का फैसला, इन्हें मिलेगा सस्ता नमक

विभाग का नामः खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले विभाग।

विषयः लक्षित सार्वजनिक वितरण प्रणाली के अंतर्गत राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना (अन्त्योदय एवं प्राथमिक परिवार)। के समस्त राशन कार्डधारकों को 01 कि०ग्रा० आयोडाईज्ड नमक प्रतिमाह प्रति कार्ड ₹ 8.00 प्रति कि०ग्रा० की दर से उपलब्ध कराये जाने के संबंध में।

प्रदेश में राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना (अन्त्योदय एवं प्राथमिक परिवार) आच्छादित राशन कार्डधारकों को महंगाई से राहत देने एवं उनके पोषण को दृष्टिगत् रखते हुए सब्सिडाइज्ड दरों पर 01 कि०ग्रा० आयोडाईज्ड नमक प्रतिमाह प्रति राशनकार्ड ₹ 08.00 प्रति कि०ग्रा० की दर से उपलब्ध कराया जायेगा

*गरीब परिवारों की सुध ले रहे यशस्वी मुख्यमंत्री धामी, गरीब परिवारों नमक मिलेगा अब 8रूपये प्रतिकिलो:-रेखा आर्या*

*उत्तराखण्ड:-* खाद्य मंत्री रेखा आर्य ने बताया कि गरीबो को उनकी मौलिक आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए खाद्य विभाग गेंहू,चावल ,दाल दे रहा है उसके साथ माननीय मुख्यमंत्री धामी जी और पूरी कैबिनेट का धन्यवाद करती हूं कि जिन्होंने आम व्यक्ति की मौलिक जरूरत को पूरा करते हुए नमक को भी न्यूनतम मूल्य 08 रूपये प्रति किलो की दर से एक गरीब व्यक्ति तक पहुंचाने का निर्णय लिया है।

चूंकि यह पूरी तरह से आयोडीन युक्त नमक होगा ऐसे में हम एनिमिया को मात देने में सफल होंगे।आज कैबिनेट द्वारा यह अहम निर्णय लेकर हमने उस धेय वाक्य को पूरा किया है कि *”जो कहा वह किया”।*

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *