नम आंखों के साथ शहीद वीरेंद्र को दी गई अंतिम विदाई
भारत माता की जय और चमोली के लाल शहीद वीरेंद्र के जयकारों से पूरा नारायणबगड़ गूंज उठा। नारायणबगड़ में पिंडर नदी के तट पर शहीद सैनिक नायक वीरेंद्र का अंतिम संस्कार सैन्य सम्मान के साथ किया गया
चमोली। जम्मू कश्मीर के पुंछ में राजौरी सेक्टर में सेना के वाहन पर हुए आतंकी हमले में 15 गढ़वाल रायफल के जवान नायक वीरेंद्र सिंह वीरगति को प्राप्त हो गए। सोमवार को शहीद वीरेंद्र सिंह के पार्थिव शरीर को सेना के विशेष विमान से गौचर लाया गया। जहां से सेना द्वारा शहीद वीरेंद्र के पार्थिव शरीर को सड़क मार्ग द्वारा नारायणबगड़ लाया गया।
नारायणबगड़ इंटर कालेज मैदान में शहीद वीरेंद्र को सैन्य सम्मान के साथ श्रधांजलि दी गयी। शहीद के परिजनों,सेना के उच्चाधिकारियों ,पुलिस अधीक्षक चमोली,तहसील प्रशासन और थराली विधायक भूपालराम टम्टा ने शहीद वीरेंद्र के पार्थिव शरीर पर पुष्पचक्र अर्पित करते हुए उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी
पूरा नारायणबगड़ भारत माता की जय और चमोली के लाल शहीद वीरेंद्र के जयकारों से गूंज उठा। नारायणबगड़ में पिंडर नदी के तट पर शहीद सैनिक नायक वीरेंद्र का अंतिम संस्कार सैन्य सम्मान के साथ किया गया।