जिला आबकारी अधिकारी की सख्ती से नियम विरुद्ध शराब परोसने वालो पर हो रही कार्रवाई… राजमाता कैफे पर हुई छापेमारी
देहरादून,। राजधानी देहरादून में क्रिसमस और नए साल को लेकर नियम विरुद्ध शराब परोसने के मामले लगातार सामने आ रहे हैं जिसको लेकर जिला आबकारी अधिकारी राजीव चौहान सख्त रुक अपनाए हुए है। आज राजधानी देहरादून के प्रीतम रोड स्थित एक रेस्टोरेंट राजमतास में आबकारी विभाग की टीम के द्वारा छापा मारा गया जहां पर पार्टी चल रही थी रेस्टोरेंट की तरफ से ₹5000 का वार्षिक पंजीकरण शुल्क ऑनलाइन चालान द्वारा जमा किया गया था किंतु वनडे बार हेतु रेस्टोरेंट संचालकों द्वारा मात्र ₹2000 का ही शुल्क जमा किया गया था जो नियम अनुसार ₹20000 का होना चाहिए था ऐसे में आबकारी विभाग के द्वारा रेस्टोरेंट संचालक के खिलाफ आबकारी अधिनियम में मुकदमा दर्ज कार्यवाही अमल में लाई गई। जिला आबकारी अधिकारी राजीव चौहान ने बताया कि नियम विरुद्ध शराब परोसने वालों को किसी भी सूरत में बक्शा नहीं जाएगा लगातार टीम के द्वारा छापेमारी की जा रही है।। उन्होंने बताया कि राजमातास की संचालिका सोनल धवन पर आबकारी अधिनियम तहत कार्रवाई की गई है।