भटटे से एक साथ उठी पांच लाश,सहमें लोग, सीएम धामी ने जताया शोक, 2 लाख मुआवजे की घोषणा की

Dhananjay Dhoundiyal
2 Min Read

भटटे से एक साथ उठी पांच लाश,सहमें लोग, सीएम धामी ने जताया शोक, 2 लाख मुआवजे की घोषणा की

लहबोनी, मंगलौर (हरिद्वार) में ईंट भट्ठे की दीवार गिरने से वहां कार्यरत श्रमिकों की मृत्यु का समाचार अत्यंत हृदयविदारक है। ईश्वर दिवंगतों के आत्मा को श्री चरणों में स्थान एवं शोकाकुल परिजनों को यह दुःख सहन करने की शक्ति प्रदान करें।

प्रदेश सरकार द्वारा मृतकों के परिजनों को दो-दो लाख रुपये एवं घायलों को ₹50 हजार की सहायता राशि दी जाएगी। इस दुःख की घड़ी में हम शोक संतप्त परिजनों के साथ खड़े हैं।

भटटे से एक साथ उठी पांच लाश,सहमें लोग

रूडकी मंगलौर के लहबोली के भटटे पर भट्टा मलिक की लापरवाही उजागर हुई है।

भट्ठा मालिक की लापरवाही का नतीजा यह रहा की भटे की निकासी करते हुए 6 मजदूरों की दीवार के नीचे दबने से दर्दनाक मौत हो गई।

भट्टे पर पांच लाशे एक साथ पड़ी हुई थी। जहां परिजनों के द्वारा जमकर हंगामा का काटा गया वही परिजनों का रो-रोकर भी बुरा हाल था। एक की अस्पताल में मौत हो गई तथा दो को हेड सेंटर रेफर किया गया था। घंटो चले मामले में डीएम हरिद्वार के द्वारा समझाने पर परिजनो ने शव को उठाने दिया। एक साथ लाशें पांच लाशे देखकर लोगो की आखें नम थी। बेबस मजदूरों को क्या पता था कि यह उनकी जिंदगी का आखरी दिन होगा

Share This Article
Leave a comment