राजधानी देहरादून मैं दिनांक 5 अगस्त 2023 को पूल कैम्पस प्लेसमेंट का आयोजन किया जा रहा है जिसमें कई मल्टीनेशनल कंपनियां आ रही है जिन छात्र छात्राओं ने BBA BCA Bsc IT MBA इत्यादि कोर्स किए है वे संस्थान मैं अपनाआवेदन भी कर सकते है या फिर ऑनलाइन पंजीकरण कर सकते है जिसका लिंक निम्न है
https://forms.gle/opDwX3z8P1nWQeNu6
संस्थान के प्लेसमेंट प्रभारी अनुज पालीवाल ने बताया जानकारी देते हुए कहा कि पिछले साल भी 49 बच्चों का कैंपस प्लेसमेंट हुआ था साथ ही उन्होंने कहा कि 165 बच्चो ने भाग लिया था