दिवंगत आरपी नैनवाल को उत्तरांचल प्रेस क्लब ने दी श्रद्धाजलि
देहरादून: उत्तरांचल प्रेस क्लब के वरिष्ठ सदस्य आरपी नैनवाल के निधन पर शोक सभा का आयोजन किया गया। प्रेस क्लब सभागार में आयोजित शोक सभा में सभी ने दिवंगत नैनवाल को याद कर दो मिनट का मौन रख श्रद्धाजलि अर्पित की।
शुक्रवार को उत्तरांचल प्रेस क्लब में आयोजित शोक सभा में उत्तरांचल प्रेस क्लब अध्यक्ष अजय राणा ने दिवंगत आरपी नैनवाल के पत्रकारिता के समय को याद कर उनके योगदान को सराहया।
उन्होंने बताया कि आरपी नैनवाल ने देश के कई क्षेत्रों में कार्य किया। नैनवाल टाइम्स ऑफ इंडिया के साथ ही वर्तमान में स्वतंत्र पत्रकारिता कर रहे थे। उन्होंने अपने पत्रकारिता में अंग्रेजी अखबार में बड़े पदों पर कार्य किया
नैनवाल ने बड़े पदों पर रहते हुए भी किसी भी तरह का निजी हित नहीं साधा और हमेशा पत्रकारों के हित में अपनी बात रखी। दिवंगत नैनवाल हमेशा सही के साथ खड़े रहे।
इस दौरान कार्यवाहक महामंत्री व संयुक्त मंत्री मीना नेगी, वरिष्ठ उपाध्यक्ष रश्मि खत्री, कार्यकारिणी सदस्य मंगेश कुमार, वरिष्ठ सदस्य रविन्द्रनाथ कौशिक, सदस्य अरूण शर्मा, दीपक फर्शावन, अमित ठाकुर, पंकज पंवार, राकेश बिल्जवान, अवधेश नौटियल, लक्ष्मी प्रसाद बडोनी समेत कई सदस्य मौजूद रहे।