अचानक दौरे के बीच दलित बस्‍ती पहुंचे PM, मीरा के हाथ की बनी चाय पी

Uncategorised

अचानक दौरे के बीच दलित बस्‍ती पहुंचे PM, मीरा के हाथ की बनी चाय पी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अचानक कंधरपुर इलाके में स्थित धनीराम माझी के घर पहुंचे और उनसे मुलाकात की है। यहां पीएम मोदी ने मीरा के हाथ की बनी चाय की चुस्‍की ली।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अयोध्‍या दौरे पर हैं। शनिवार को पीएम मोदी ने अयोध्या में रोड शो करने के बाद अयोध्‍या धाम रेलवे स्‍टेशन और महर्षि वाल्‍मीकि एयरपोर्ट का भी उद्घाटन किया। इस बीच पीएम मोदी अचानक अयोध्‍या की एक दलित बस्‍ती में पहुंच गए। यहां पीएम मोदी मीरा के हाथ की बनी चाय की चुस्‍की ली।

दलित बस्‍ती पहुंचे पीएम मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अयोध्या जंक्शन से उद्घाटन करने के बाद सड़क मार्ग के जरिए ही अयोध्या के राजघाट मोहल्ले में स्थित एक दलित के घर पहुंच गए। उन्होंने चाय पी और परिवार वालों से बातचीत की। पूछा कि किन-किन योजनाओं का लाभ मिल रहा है। मीरा के बच्चों से भी बातचीत की उन्हें दुलारा। मीरा के पति सूरज माझी पीएम के घर आने से बहुत ही भाव विभोर थे। बोले कि यकीन नहीं हो रहा है कि पीएम हमारे घर आए थे ऐसा लग रहा है कि जैसे मैं कोई सपना देख रहा हूं।

सूरज मजदूरी कर परिवार चलते हैं। उनके पिता धनीराम माझी गोताखोर हैं । पीएम आवास मिलने से पहले वे जर्जर मकान में रहते थे। बरसात में घर में पानी भर जाता था पीएम आवास मिलने के बाद स्थिति सुधरी। ऐसा बताया जा रहा है कि पीएम मोदी ने उन्हें रामलला के प्राण प्रतिष्‍ठा कार्यक्रम के लिए भी आमंत्रित किया।

15700 करोड़ की परियोजनाओं का शिलान्‍यास और लोकार्पण


इस दौरान पीएम मोदी ने आज अयोध्या में 15,700 करोड़ की परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन किया। अयोध्या से देश के विभिन्न शहरों के लिए भी सौगातों का पिटारा खुला। पीएम मोदी ने देश के अलग-अलग स्टेशनों से संचालित होने वाली छह वंदे भारत और दो अमृत भारत ट्रेनों को भी हरी झंडी दिखाई। इससे पहले पीएम मोदी पुनर्विकसित अयोध्या धाम जंक्शन रेलवे स्टेशन को राष्ट्र को समर्पित किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *