परिवारिक तनाव के चलते संविदा कर्मचारी ने लाइसेंसी रिवॉल्वर से खुद को मारी गोली
हरिद्वार। ज्वालापुर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत भेल मे कार्यरत संविदा कर्मचारी ने लाइसेंसी रिवॉल्वर से खुद के गोली मार ली। घटना से परिवार व मोहल्लेवासियो मे कोहराम मच गया। अभी आत्महत्या के कारणों का पता नहीं चल सका है। वही, ज्वालापुर पुलिस मौक़े पर पहुंच मामले की जाँच मे जुट गई है।जानकारी के अनुसार ज्वालापुर के पूर्वी नाथनगर निवासी 38 वर्षीय विजयनत चौधरी ने रविवार की देर रात को अपनी लाइसेंसी रिवॉल्वर से खुद के गोली मार कर आत्महत्या कर ली।
वह भेल मे संविदा कर्मचारी के रूप मे तैनात थे। घटना से परिजनों मे कोहराम मच गया। साथ ही गोली की आवाज़ सुन नए साल की खुशियों मे मसगुल मोहल्लेवासियो मे भी हड़कंप मच गया। सुचना मिलने मे ज्वालापुर कोतवाल विजय सिंह पुलिस टीम के साथ मौक़े पर पहुचे और मामले की जानकरी की। ज्वालापुर कोतवाल विजय सिंह ने बताया कि मामले की जाँच की जा रही है। आत्महत्या के कारणों का पता नहीं चल पाया है।