बड़ी खबर: देहरादून के झाझरा में गैस रिसाव से हड़कंप, घरों को कराया गया खाली

Dhananjay Dhoundiyal
2 Min Read

बड़ी खबर: देहरादून के झाझरा में गैस रिसाव से हड़कंप, घरों को कराया गया खाली

देहरादून के झाझरा से बड़ी खबर सामने आई है। यहां गैस रिसाव होने से स्थानीय लोगों में हड़कंप मच गया। प्लांट में रखे गैस सिलेंडरों से क्लोरीन गैस का रिसाव हो गया। जिससे लोगों को सांस लेने में दिक्कतें होने लगी। इसके बाद सूचना मिलते ही थाना प्रेम नगर पुलिस मौके पर पहुंची और इलाके को खाली कराया गया। डीएम देहरादून सोनिका मीणा ने बताया कि लोगों को आंखों में जलन की शिकायत थी इसके बाद दो लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया।

मिली जानकारी के मुताबिक, घटना तड़के की बताई जा रही है। थाना प्रेम नगर को सूचना मिली कि झाझरा क्षेत्र में एक खाली प्लॉट में गैस सिलेंडरों से रिसाव हो रहा है सूचना पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक समेत एसडीआरएफ और एनडीआरएफ कि टीमें मौके पर पहुंची और अभियान शुरू किया गया।

वहीं आसपास के क्षेत्र में स्थित घरों से लोगों को निकलते हुए सुरक्षित स्थान पर ले जाया गया है। मौके से गैस सिलेंडरों को हटाने की कार्रवाई की जा रही है एसएसपी ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि मामले की जांच की जाए कि सिलेंडरों को प्लॉट में किसने रखा।

Share This Article
Leave a comment