जिला सेवायोजन कार्यालय उत्तरकाशी द्वारा संचालित किया जा रहा परीक्षाओं हेतु नि:शुल्क प्रशिक्षण आगामी 20 जनवरी तक मिलेगे प्रवेश फॉर्म
जिला सेवायोजन कार्यालय उत्तरकाशी द्वारा संचालित शिक्षण एवं मार्गदर्शन केंद्र के तत्वाधान में अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग तथा ईडब्ल्यूएस के छात्र-छात्राओं के लिए एक वर्षीय हिंदी आशुलिपि तथा छः माह की अवधि के सचिवीय पद्धति, कंप्यूटर सामान्य गणित, सामान्य ज्ञान तथा ग्रुप सी आदि की प्रतियोगितात्मक परीक्षाओं हेतु नि:शुल्क प्रशिक्षण कोर्स किए शुरू किए जा रहे हैं।
जिला सेवायोजन अधिकारी विनायक श्रीवास्तव ने यह जानकारी देते हुए बताया कि इन प्रशिक्षणों के लिये प्रवेश फॉर्म आगामी 20 जनवरी तक किसी भी कार्य दिवस में सेवायोजन कार्यालय उत्तरकाशी से नि:शुल्क प्राप्त किए जा सकते हैं।