देहरादून में कुछ लोग कर रहे सांप्रदायिक माहौल खराब करने की कोशिश,फिर Video वायरल, SSP के आदेश से इन पे हुआ मुकदमा दर्ज…

Dhananjay Dhoundiyal
3 Min Read

देहरादून में कुछ लोग कर रहे सांप्रदायिक माहौल खराब करने की कोशिश,फिर Video वायरल, SSP के आदेश से इन पे हुआ मुकदमा दर्ज…

बीते दिन ही आशारोड़ी चेक पोस्ट का एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमें एक वाहन को रोक कर हिंदू संगठन के लोगों ने हंगामा किया था और वाहन में रखे मांस को गौ मांस बताया था जबकि सैंपल जांच में इसकी पुष्टि नहीं हुई।

वहीं देहरादून एसएसपी ने देहरादून का माहौल खराब न करने को लेकर अनुरोध किया था साथ ही चेतावनी भी दी थी लेकिन कुछ लोग बाज नहीं आ रहे हैं

वही एक बार फिर से वीडियो वायरल होने के बाद और सांप्रदायिक माहौल खराब करने को लेकर देहरादून एसएसपी और पुलिस ने सख्त रूप अपनाते हुए राधा सेमवाल धोनी और उसके साथियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।

दरअसल पूरा मामला आईएसबीटी का है जहाँ मोहम्मद शाहनवाज खान उम्र लगभग 57 वर्ष पुत्र हाजी अयूब मूल निवासी मोहल्ला खाता खेड़ी थाना मंडी जिला सहारनपुर ने बीते 6-7 महीने से थाना पटेलनगर क्षेत्रन्तर्गत आईएसबीटी पुलिस चौकी के निकट स्थित गिरीश चंद निवासी रायवाला के मकान में किराये पर अमन जनरल स्टोर नाम से दुकान संचालित की जा रही हैं।

दुकान के अन्दर गिरीश चंद ने श्री राम, लक्ष्मण, सीता का पोस्टर लगाया हुआ था व पूजा का स्टैंड रखा हुआ था जिसमें शाहनवाज द्वारा कोई हस्तक्षेप नहीं किया गया था। क्योंकि दुकान का एग्रीमेंट नहीं बना था इसीलिए दुकान किराए पर लेने वाले ने दुकान में कोई छेड़छाड़ नहीं की

आज लगभग 12:30 बजे राधा सेमवाल धौनी-प्रदेश अध्यक्ष हिंदू युवा वाहिनी महिला मोर्चा द्वारा 8-10 कार्यकर्ताओं के साथ अमन जनरल स्टोर पहुंचकर मो0 शाहनवाज से कहा गया कि तुम मुसलमानां द्वारा हमारे देवी देवताओं के पोस्टर लगाकर दुकान चलाई जा रही है।

शिकायतकर्ता का आरोप है कि राधा सेमवाल धोनी ने

कहा कि आप अपने अल्लाह की फोटो लगाकर दुकान

क्यों नहीं चलाते। तत्पश्चात राधा सेमवाल धौनी द्वारा उक्त

पोस्टर को वहां से हटाकर 1:10 बजे चले गये। शिकायत

के बाद पटेल नगर थाने में मुकदमा दर्ज किया गया और

आगे की कार्रवाई जारी है।

Share This Article
Leave a comment