SSP पौड़ी के निर्देशों पर जिले भर में नशा तस्करों पर ताबड़तोड़ एक्शन
पौड़ी में भी पुलिस का पहरा,नशा तस्करों पर कसा जा रहा शिकंजा।।
SSP पौड़ी श्वेता चौबे के निर्देशों पर पौड़ी में भी नशा तस्करों पर ताबड़तोड़ कार्यवाही।।
एसपी सिटी जया बलोनी के पर्यवेक्षण में रिखणीखाल थाना पुलिस ने धरा नशा तस्कर।।
पुलिस को देख फरार होने की फिराक में थे नशा तस्कर गाड़ी से उतर 3 हुए फरार।।
पुलिस की आँखों मे धूल झोंकने के लिए गाड़ी में अलग से बनाया गया था फ्लोर केबिन।।
संदिग्ध प्रतीत होने पर गाड़ी को बारीकी से किया गया चेक।।
महेंद्रा बोलेरो पिकअप में छोटे छोटे पन्नी के बैग बना कर छिपाया गया था गांजा।।
गाड़ी से पुलिस को 14 प्लास्टिक के पैकेट हुए बरामद।।
13 प्लास्टिक बैग से 116.655 किग्रा गांजा बरामद।।
UK15CA1529 नंबर की गाड़ी के चालक राजेश काला को रिखणीखाल पुलिस ने किया अरेस्ट।।
पुलिस को देख गाड़ी से फरार अन्य 3 आरोपियों के खिलाफ भी मुकदमा गिरफ्तारी के लिए तलाश जारी।।