देहरादून शहर के लोगों हो जाओ सावधान, दून की गलियों में घूम रहा गुलदार, पुलिस ने किया अलर्ट जारी

Uncategorised

देहरादून शहर के लोगों हो जाओ सावधान, दून की गलियों में घूम रहा गुलदार, पुलिस ने किया अलर्ट जारी

जाने पर शाम चार से रात में नौ बजे तक शिकार करता है। शिकार के लिए अधिक समय होने पर खतरा भी अधिक होता है। बताते हैं कि वह बकरी और बछड़े की लोकेशन का अंदाजा सूंघकर ले लेता है। इस बीच गांवों में बच्चे आदि खेलते मिल जाने पर उन पर हमला बोल देता है।

जंगली क्षेत्रों में अकेले न जाएं। आवश्यक हो तो हाथ में लाठी-डंडा अवश्य रखें।

समूह में लोगों के साथ रास्ते से गुजरें, इससे गुलदार से बचाव कर सकेंगे।

बच्चों को ऐसी जगहों पर न जाने दें, जहां गुलदार की आवाजाही आम हो।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *