अब UKSSSC ने इस परीक्षा को लेकर दिया बड़ा

Dhananjay Dhoundiyal
2 Min Read

अब UKSSSC ने इस परीक्षा को लेकर दिया बड़ा

उत्तराखण्ड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के द्वारा माध्यमिक शिक्षा विभाग के अन्तर्गत सहायक अध्यापक एल०टी० हिन्दी, अंग्रेजी, संस्कृत, गणित, विज्ञान, सामान्य, कला, व्यायाम, गृहविज्ञान, वाणिज्य, संगीत, उर्दू, पंजाबी, बंगाली विषय की लिखित परीक्षा प्रदेश के समस्त जनपदों में दिनांक 08-08-2021 (रविवार) को प्रातः 10.00 बजे से 12.00 बजे तक (प्रथम पाली) एवं दोपहर 2.00 से 4.00 बजे तक (द्वितीय पाली) आयोजित की गई।

अवगत कराना है कि उक्त लिखित परीक्षा के आधार पर सहायक अध्यापक एल०टी० की विभिन्न चरणों में जारी श्रेष्ठता सूची के आधार पर विभाग को अर्ह अभ्यर्थियों की प्रेषित चयन संस्तुति के उपरान्त नियोक्ता विभाग द्वारा मण्डल स्तर से काउन्सिलिंग में अनुपस्थित अभ्यर्थियों की विषयवार प्रेषित सूचना एवं आयोग द्वारा पूर्व में चयनित अभ्यर्थियों की प्रेषित संस्तुतियों के उपरान्त 60 प्रतिशत (सीधी भर्ती) एवं 10 प्रतिशत (विभागीय लिखित परीक्षा) के अन्तर्गत सामान्य व महिला शाखा के अवशेष पदों के सापेक्ष हिन्दी, अंग्रेजी, संस्कृत, गणित, विज्ञान, सामान्य, व्यायाम, एवं वाणिज्य विषय में चयनित अभ्यर्थियों की अभिलेख सत्यापन हेतु औपबन्धिक श्रेष्ठता सूची आयोग की वेबसाइट www.sssc.uk.gov.in पर प्रकाशित की जा रही है।

उपरोक्त विषयों के अभिलेख सत्यापन हेतु औपबन्धिक श्रेष्ठता सूची में सम्मिलित समस्त अन्यर्थियों को सूचित किया जाता है कि चयनित अभ्यर्थियों के अभिलेख सत्यापन हेतु निर्धारित तिथि व समय की जानकारी शीघ्र ही आयोग की वेबसाइट के माध्यम से प्रसारित की जायेगी।

Share This Article
Leave a comment