उत्तराखण्ड हल्द्वानी- तमंचे पर डिस्को का इरादा हुआ फेल, पुलिस ने विशाल को डाल दिया जेल

Dhananjay Dhoundiyal
1 Min Read

उत्तराखण्ड हल्द्वानी- तमंचे पर डिस्को का इरादा हुआ फेल, पुलिस ने विशाल को डाल दिया जेल

नैनीताल पुलिस ने तमंचे पर डिस्को करने का इरादा रखने वाले एक युवक को गिरफ्तार कर लिया है। इस घटना के आधार पर, उपनिरीक्षक सुशील जोशी के नेतृत्व में नैनीताल पुलिस ने विशाल बिष्ट को हल्द्वानी के धनपुरी चौराहे के पास चल रही वाहन चैकिंग के दौरान तलाशी लेते हुए गिरफ्तार किया।इस तलाशी के दौरान, विशाल बिष्ट पुत्र भीम सिंह बिष्ट निवासी करायल गौलासाल टीपीनगर हल्द्वानी के 21 वर्षीय युवक के कब्जे से एक तमंचा 315 बोर और मय 01 जिंदा कारतूस बरामद किए गए। इस बरामदगी के संबंध में कोतवाली हल्द्वानी में एफ0आई0आर0 नं0 27/2024 धारा 25 शस्त्र अधिनियम के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया है।उपनिरीक्षक सुशील जोशी, अपर उपनिरीक्षक राजेंद्र मेहरा, का0 अनिल टम्टा, और का0 नवीन राणा ने इस कार्रवाई में योगदान किया है। प्रहलाद नारायण मीणा एसएसपी नैनीताल के नेतृत्व में नैनीताल पुलिस ने अपराध और अपराधियों पर लगातार प्रहार जारी रखा है।

Share This Article
Leave a comment