सांसद तीरथ सिंह रावत विधायक भूपालराम टम्टा के सामने जानता का फूटा आक्रोश

Uncategorised

सांसद तीरथ सिंह रावत विधायक भूपालराम टम्टा के सामने जानता का फूटा आक्रोश

ग्वालदम ग्राम सभा की जनता का एक बार फिर से आक्रोश फूट पड़ा दरअसल विधायक भूपाल राम टम्टा और सांसद तीरथ सिंह रावत अपने क्षेत्र भ्रमण थे, इस दौरान उनका विश्राम ग्वालदम डाक बंगले में था, सवेरे ग्वालदम ग्राम सभा की कई महिलाएं और पुरुष नारे लगाते हुए उनके आवास के बाहर बैठ गए जनता ने जोरदार तरीके से अपनी मांग विधायक और सांसद के सामने रखी दरअसल ग्रामवासी 13 साल पुरानी लंबित सड़को की मांगों को लेकर आक्रोशित है अलग अलग तोको को जोड़ने वाली लिंक रोड समेत सब मिलाकर 13 किलोमीटर से अधिक की सड़क नही है, ग्रामीणों का कहना है देश भर में प्रतिदिन कई किलोमीटर रोड बन रही है तो इतने सालों बाद भी हमारी 13 किलोमीटर सड़क भी ना बन सके तो हम वोट भी क्यों दे। प्रधान हीरा सिंह बोरा और महिला मंगलदल अध्यक्ष मुन्नी परिहार ने विधायक के सामने अपनी मांग को विस्तार से रखा, जानता की ये पांच प्रमुख मांगें है।

2011 से लंबित सेंटर स्कूल के लिए रोड निर्माण डामरीकरण 1300 मीटर

2013 से लंबित खम्पाधार चिड़ेंगा मोटर मार्ग नाली सोलिंग डामरीकरण 07 किलोमीटर

800 मीटर सब्जी टोक के लिए लिंक सड़क मार्ग

एसटी एससी बहुल्य गांव जलचोरा के लिए 02 किलोमीटर सड़क मार्ग

पाटला बैंगड़ी टोक के लिए 02 किलोमीटर लिंक रोड

इन मांगों को लेकर जब जानता आक्रोशित होकर वन विभाग गेस्ट हाउस के बाहर बैठ गई तब विधायक भूपाल राम टम्टा ने लोगो की उन बात को सुना और 15 दिन के अंदर 02 रोड का कार्य शुरू करवाने का आश्वासन दिया, और जल्द ही बाकी मांगों को भी पूरा करने का आश्वासन देने के बाद जनता वहा से रवाना हुई, प्रमुख लोगों में ग्राम प्रधान हीरा सिंह बोरा महिला मंगल दल अध्यक्ष मुन्नी परिहार युवक मंगल दल अध्यक्ष प्रद्युम्न शाह भूतपूर्व सैनिक संगठन अध्यक्ष हीरा सिंह बड़ीयारी पदवेंद्र सिंह भाकुनी रिटायर्ड कैप्टन गोपाल सिंह आशा देवी कलावती देवी समेत कई महिलाएं मौजूद रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *