टिहरी विस्थापितों को न्याय दिलाने की हरीश रावत ने उठाई मांग

Dhananjay Dhoundiyal
2 Min Read

टिहरी विस्थापितों को न्याय दिलाने की हरीश रावत ने उठाई मांग

पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने आज कांग्रेस प्रदेश मुख्यालय में प्रेस से वार्ता करते हुए टिहरी विस्थापितों की समस्याओं को उठाया उन्होंने कहा 42 वर्षों बाद भी यह लोग जिस भूमि में बसे हैं उसका अभी तक उन्हें भूमिधर अधिकार नहीं मिला है।

उन्होंने कहा कि सबसे चिंताजनक बात यह है कि हरिद्वार के पथरी क्षेत्र के भाग 1 2 3 4 में बसे विस्थापितों की तीसरी पीढ़ी भी मारी मारी फिर रही है।

उन्होंने कहां की 2016 में तत्कालीन सरकार ने मालिकाना हक दिए जाने के निर्देश जारी किए थे और पत्रावली तैयार करवाई गई थी लेकिन सत्ता परिवर्तन के बाद यह प्रक्रिया ठंडे बस्ते में डाल दी गई,

उन्होंने कहा कि वन विभाग ने अपनी ओर से सर्वेक्षण कराया था लेकिन इस तथा कथित सर्वेक्षण में टिहरी विस्थापितों के पास आबंटित 912 एकड़ भूमि की बजाय 968 एकड़ भूमि पर कब्जेदार बताई जाने के बाद सारे मामले को उलझाया गया,

उन्होंने इसे निंदनीय बताया है। उन्होंने वन विभाग द्वारा कराए गए सर्वेक्षण और उसके निष्कर्ष को वापस लिए जाने की मांग उठाई है,और कहा कि टिहरी विस्थापितों को न्याय नहीं मिला तो वह 1 फरवरी को 12:00 बजे गांधी पार्क में 1 घंटे का मौन व्रत रखकर अपना विरोध दर्ज कराएंगी।

Share This Article
Leave a comment