गढ़ रतन नरेंद्र सिंह नेगी का पद्मश्री अवार्ड से नाम हटा।

Dhananjay Dhoundiyal
1 Min Read

गढ़ रतन नरेंद्र सिंह नेगी का पद्मश्री अवार्ड से नाम हटा।

कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता गरिमा दसौनी ने कांग्रेस भवन प्रेस वार्ता कर कई मुद्दों पर बातचीत की जिसमें से एक खास मुद्दा था गढ़ रतन नरेंद्र सिंह नेगी के अपमान को लेकर जिसमें गरिमा दसौनी ने राज्य सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कहा पद्मश्री सम्मान के लिए नरेंद्र सिंह नेगी का नाम राज्य सरकार से केंद्र को भेजा जाना था जिसके लिए नरेंद्र सिंह नेगी से उनका बायो डाटा भी मांगा गया परंतु जैसे ही मूल निवास और भू कानून को लेकर नरेंद्र सिंह नेगी ने एक वीडियो जारी किया वैसे ही पद्मश्री से उनका नाम काट दिया गया जिसको लेकर गरिमा था सुनने ने कहा नरेंद्र सिंह नेगी के उत्तराखंड के प्रति योगदान को बुलाया नहीं जा सकता परंतु भारतीय जनता पार्टी ने नरेंद्र सिंह नेगी का जो अपमान किया है यह निंदनीय है।

Share This Article
Leave a comment