UCC को लेकर अलर्ट, पुलिस फोर्स के साथ मौके पर SSP तैनात

Dhananjay Dhoundiyal
1 Min Read

UCC को लेकर अलर्ट, पुलिस फोर्स के साथ मौके पर SSP तैनात

विधानसभा सत्र में आज यूसीसी बिल को सदन के पटल पर रखा गया है। ऐसे में पूरे राज्य भर में सभी संवेदनशील जगहों पर पुलिस फोर्स तैनात की गई है। हल्द्वानी में भी समुदाय विशेष वाले क्षेत्रों में भारी संख्या में पुलिस फोर्स तैनात की गई है ताकि किसी भी तरीके की अप्रिय घटना ना हो सके, बनभूलपुरा से लेकर जवाहर नगर तक लगातार फोर्स का मूवमेंट हो रहा है।

एसएसपी प्रहलाद मीणा खुद मौका मुआयना कर रहे हैं उन्होंने बताया कि विधानसभा सत्र को लेकर सुरक्षा व्यवस्था पुख्ता की गयी है यूसीसी बिल के विधानसभा में आने के बाद से लेकर विधानसभा सत्र तक सुरक्षा व्यवस्था की जा रही है ताकि कोई भी अप्रिय घटना ना हो सके, साथ ही सोशल मीडिया पर भी पुलिस अपनी नजर बनाए हुए हैं और लोगों से शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील की जा रही है।

Share This Article
Leave a comment